लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने राजद को दिया झटका! महुआ विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, जनशक्ति जनता दल ने 21 उम्मीदवारों की सूची की जारी
By : Shilpi Narayan
Update: 2025-10-13 12:24 GMT
पटना। बिहार चुनाव को लेकर गठबंधन के दलों में सीट शेयरिंग को लेकर उठापटक जारी है। जहां महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर जारी है। उधर दिल्ली में आज तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे साथ करीब डेढ़ घंटे तक मीटिंग चली है। लेकिन इसके बाद भी फिलहाल कुछ निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। इस बीच तेजप्रताप यादव ने उम्मीवारों की लिस्ट का ऐलान कर राजद को बड़ा झटका दे दिया है।
21 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी
दरअसल, तेजप्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने 21 और उम्मीदवारों का लिस्ट जारी किया है। वहीं इससे उन्होंने राजद को जोरदार झटका दिया दिया है। इसमें उन्होंने ऐसे सीट उम्मीदवारों को उतारा है, जिसमें ज्यादातर राजद के सिटींग विधायक है।