विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित!पीयूष गोयल ने कहा-हम अपने घरेलू उद्योगों की करेंगे सुरक्षा
पीयूष गोयल ने बताया कि अमेरिका और भारत के बीच चार दौर की बातचीत हुई है।;
नई दिल्ली। लोकसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर जवाब दिया है। वहीं इसके बाद विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। पीयूष गोयल ने बताया कि अमेरिका और भारत के बीच चार दौर की बातचीत हुई है।
भारत के लिए कुल 26% टैरिफ की घोषणा की गई
दरअसल, विपक्ष के हंगामों के बीच लोकसभा में अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया है। पीयूष गोयल ने कहा कि 2 अप्रैल 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति ने पारस्परिक टैरिफ पर एक कार्यकारी आदेश जारी किया। 5 अप्रैल 2025 से 10% बेसलाइन शुल्क प्रभावी। 10% बेसलाइन टैरिफ के साथ भारत के लिए कुल 26% टैरिफ की घोषणा की गई।
द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हुई थी बातचीत
वहीं उन्होंने आगे कहा कि पूर्ण देश-विशिष्ट अतिरिक्त टैरिफ 9 अप्रैल 2025 को लागू होने वाला था। लेकिन 10 अप्रैल 2025 को इसे शुरू में 90 दिनों के लिए बढ़ाया गया और फिर 1 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया। हालांकि उन्होंने कहा कि आयात पर 10-50 फीसदी टैरिफ की बात थी और द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत हुई थी। इसके साथ ही समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बैठकें की जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- हम अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा करेंगे।