Love Jihad: घर से भागकर की थी शादी, नतीजा निकला भयंकर! पति एक साल तक चार दोस्तों के साथ करता रहा गैंगरेप, जानें पूरा मामला
पीड़िता ने बताया कि उसने मुझे अपने घर में बंद कर दिया। जिसके बाद युवक ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर मेरे साथ गैंगरेप किया। मुझे एक साल तक प्रताड़ित किया गया।;
हाथरस। उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है। मामला जिले के मुरसान थाना इलाके का है जहां एक विवाहित महिला के साथ 5 लोगों ने एक साल तक गैंगरेप किया। बता दें कि एक साल पहले महिला अपने बच्चे के साथ अपना मायका छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद महिला ने एक युवक से शादी कर ली। लेकिन बाद में महिला को पता चला कि जिस युवक से उसने शादी की है वो हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय से है।
एक साल प्रताड़ित कर दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप
जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि आकाश नाम के एक युवक ने शादी की थी, लेकिन जल्द ही उसकी असली पहचान पता चल गई कि उसका नाम आकाश नहीं है। बल्कि वह मुस्लिम समुदाय का है। शादी के बाद पीड़िता को अपने घर में बंद कर दिया। जिसके बाद युवक ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर साथ गैंगरेप किया। एक साल तक पीड़िता को प्रताड़ित किया गया।
हर दिन उसके साथ बलात्कार करते थे। लेकिन एक दिन बड़ी मुश्किल से पीड़िता उनके चंगुल से छूट गई। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि आकाश (नकली नाम) के भाई नौशाद मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा था। मैंने कई बार वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
मां को बताई थी सारी बात
दरअसल पीड़िता ने ये सारी बात फोन कर अपनी मां को बताई थी। जिसके बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। मां ने बेटी के लिए इंसाफ की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बच्चे के साथ अपना मायका छोड़कर चली गई थी पीड़िता
बता दें कि एक साल पहले पीड़िता घर से चली गई थी। जिसके बाद परिवार ने बेटी को बहुत तलाशा, मगर उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन हाल ही में पीड़िता ने परिवार को फोन करके बताया कि हाथरस गेट थाना क्षेत्र के आकाश नाम के एक युवक ने उससे शादी कर ली है। कुछ दिन बाद उसे पता चला कि उसने फर्जी आधार कार्ड के जरिए उससे शादी की। जब उसने घर लौटने की बात कही, तो उसे जबरदस्ती कमरे में बंद कर दिया गया। उसके बाद हर रोज उसके साथ गैंगरेप होता रहा।