Love-Sex-Murder: 15 साल छोटे भांजे के प्यार में पागल हो गई मामी! प्रेमी के साथ मिलकर पति को इस तरह से उतारा मौत के घाट

दोनों ने पहले पुलिस को गुमराह किया। हालांकि जब पुलिस ने उनके बीच रात-रात भर हुई कॉल डिटेल सामने रखी तो दोनों ने हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया।;

Update: 2025-09-08 10:37 GMT

सचेंडी। हर दिन पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आती रहती है। ऐसे में कानपुर में भांजे के प्यार में एक महिला ने रिश्तों का कत्ल कर दिया। मामला सचेंडी का है। दस माह पहले महिला लक्ष्मी ने भांजे संग मिलकर पति शिवबीर की हत्या कर दी और शव घर के पीछे खेत में गाड़ दिया। कुछ समय बाद कुत्तों ने अस्थियां बाहर निकाल दीं तो हड्डियों को बोरे में भरकर पनकी नहर में फेंक दिया था।

शव गलाने के लिए किया था नमक का इस्तेमाल

भांजे अमित के मुताबिक सावित्री के बांदा जाने के बाद 02 नवंबर को लक्ष्मी ने शिवबीर को चाय में नशे की गोली मिलाकर पिला दी थी। शिवबीर के सो जाने पर उसने सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी। शव को घर के पीछे खेत में दफना दिया था।

तीन बच्चों की मां है लक्ष्मी

लक्ष्मी की उम्र करीब 40 साल और अमित की 25 वर्ष है। उसकी 13 साल की बेटी, 18 साल और एक आठ साल का बेटा था। अमित हाथ से दिव्यांग है।

311 दिन बाद खुला राज

करीब 10 महीने बाद, 19 अगस्त 2025 को सास सावित्री देवी ने हार न मानते हुए सीधे पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। तब जाकर सचेंडी थाने में केस दर्ज हुआ। पुलिस ने जांच शुरू की और सबसे पहले लक्ष्मी के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकालीं। उसमें खुलासा हुआ कि पति के गुम होने के बाद से वह लगातार भांजे अमित से बात कर रही थी। जब अमित को उठाया गया और कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने सब उगल दिया। फिर लक्ष्मी को थाने बुलाकर पूछताछ की गई और उसने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया।

कॉल डिटेल से कबूला गुनाह

जानकारी के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में हत्या करने की बात स्वीकार की है। दोनों ने पहले पुलिस को गुमराह किया। हालांकि जब पुलिस ने उनके बीच रात-रात भर हुई कॉल डिटेल सामने रखी तो दोनों ने हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया।

शिवबीर के सिर पर किए गए थे तीन वार

बता दें कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए साबड़ और फावड़े को घर से बरामद कर लिया है। साथ ही दोनों ने कबूल लिया है कि साबड़ से शिवबीर के सिर पर तीन वार किए थे।

Tags:    

Similar News