Navratri Vrat Paran: यदि आप Fast पर हैं तो जान लें किस दिन करना है व्रत का पारण 1 या 2 अक्टूबर को ? व्रत खोलने से पहले ये करें
नई दिल्ली। शक्ति का महापर्व शारदीय नवरात्रि मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा और शक्ति के सम्मान में मनाया जाता है। नवरात्रि का उत्सव अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, और इसी दौरान व्रत का पारण करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस साल, शारदीय नवरात्रि का व्रत पारण 2 अक्टूबर, गुरुवार को किया जाएगा। व्रत का पारण दशमी तिथि के दिन किया जाता है, जिसे विजयदशमी भी कहते हैं।
नवरात्रि व्रत पारण की तिथि और समय (2025)
दशमी तिथि आरंभ- 1 अक्टूबर, बुधवार, शाम 07:02 बजे
दशमी तिथि समाप्त- 2 अक्टूबर, गुरुवार, शाम 07:10 बजे
व्रत पारण का दिन- 2 अक्टूबर, गुरुवार
अलग-अलग व्रत के अनुसार पारण का समय
नवरात्रि व्रत रखने वाले लोग अपनी-अपनी मान्यताओं के अनुसार अलग-अलग दिन व्रत का पारण करते हैं।
नौ दिनों का व्रत रखने वाले- जो लोग पूरे नौ दिनों तक व्रत रखते हैं, वे विजयदशमी यानी 2 अक्टूबर को व्रत का पारण करेंगे।
अष्टमी का व्रत रखने वाले- जो लोग अष्टमी तिथि तक व्रत रखते हैं, वे 1 अक्टूबर को व्रत का पारण कर सकते हैं।
व्रत पारण की सही विधि
व्रत का पारण करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है-
कन्या पूजन- पारण करने से पहले कन्या पूजन और हवन अवश्य करें। देवी मां को भोग लगाकर और कन्याओं को भोजन कराने के बाद ही व्रत खोलना चाहिए।
सात्विक भोजन- पारण में सबसे पहले सात्विक और शुद्ध भोजन करें।
जल ग्रहण- थोड़ा सा जल पीकर या नींबू पानी लेकर व्रत खोलना शुभ माना जाता है।
दशमी तिथि- दशमी तिथि पर ही व्रत का पारण करना शुभ होता है।
नवरात्रि के पारण में क्या खाना चाहिए?
नवरात्रि व्रत के पारण सात्विक, हल्के भोजन से करना चाहिए जैसे फलों का रस या साबूदाना। इसके बाद हलवा, पूरी, चने और खीर का प्रसाद ग्रहण किया जाता है, जो देवी को अर्पित किया गया हो। नवरात्रि व्रत खोलने से पहले कन्या पूजन और हवन करना भी जरूरी है, जिसके बाद ही व्रत का पुण्य फल प्राप्त होता है। लंबे उपवास के बाद अचानक भारी या मसालेदार भोजन करने से बचना चाहिए।
नवरात्रि व्रत पारण में क्या नहीं खाना चाहिए?
नवरात्रि व्रत के पारण के समय लहसुन, प्याज, मांसाहार और तामसिक चीजें बिल्कुल नहीं खानी चाहिए। व्रत खोलते समय सीधे नमक का सेवन न करें, पहले थोड़ा मीठा खाकर व्रत खोलना बेहतर होता है।