नीट छात्रा की मौत बनी पहेली: SIT का जांच में बड़ा खुलासा! लेती थी एंटी डिप्रेशन दवा

छात्रा की मौत किस तरह हुई है सवाल यह पहेली बना हुआ है। दवा का ओवरडोज लेने से कोमा में चली गई या कुछ वजह और थी।

Update: 2026-01-22 09:00 GMT

पटना। पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत और दुष्कर्म के मामले में विशेष जांच टीम की तफ्तीश अब जहानाबाद तक पहुंच गई है। जांच के दौरान SIT के हाथ कुछ ऐसे सुराग लगे हैं जो इस गुत्थी को सुलझाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

नींद की दवा लेती थी

जांच में सामने आया है कि छात्रा लंबे समय से नींद की दवा का सेवन कर रही थी। सूत्रों के अनुसार, 27 दिसंबर (2025) को छात्रा अपने माता-पिता के साथ चारपहिया वाहन से सड़क मार्ग के जरिए पटना से जहानाबाद आई थी। इस दौरान जहानाबाद में एक मेडिकल स्टोर से छात्रा ने अपने पिता की मौजूदगी में नींद की दवा खरीदी थी।

दवा का भुगतान किया ऑनलाइन

दवा का भुगतान छात्रा ने ऑनलाइन किया था। उसने एंटी डिप्रेशन की गोली का छह पत्ता लिया था। जानकारी के अनुसार, यह बात उसके परिजनों को भी पता है। एसआईटी उस दवा के बैच नंबर की मदद से जहानाबाद स्थित दवा दुकान तक पहुंच गई। जांच में इसे अहम कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।बता दें कि एसआईटी की टीम मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सेकंड ओपिनियन के लिए भेजा गया पटना एम्स

छात्रा की मौत किस तरह हुई है सवाल यह पहेली बना हुआ है। दवा का ओवरडोज लेने से कोमा में चली गई या कुछ वजह और थी। वहीं पीएमसीएच की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सेकंड ओपिनियन के लिए पटना एम्स भेजा गया है। पुलिस को रिपोर्ट के आने का इंतजार है।

गौरतलब है कि नीट छात्रा छह जनवरी को शंभू गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में बेहोश अवस्था में पाई गई थी। उस दिन उसको सबसे पहले सहज सर्जरी ले जाया गया था।


Tags:    

Similar News