अब ASI ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखा- IPS वाई पूरन कुमार भ्रष्टाचार में थे लिप्त! जानें DGP को लेकर क्या कहा
इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से तीन पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया है।;
रोहतक। आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने हाल ही में सुसाइड कर लिया था। अब इसी कड़ी में एक नई खबर रोहतक से आ रही है। हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में एक एएसआई ने खुद को गोली मार ली। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से तीन पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया है। इससे जुड़ा एक वीडियो मैसेज भी मिला है।
मृतक एएसआई ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर लगाए आरोप
दरअसल मृतक एएसआई ने अपने सुसाइड नोट में दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। एएसआई ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वाई पूरन कुमार भ्रष्टाचार में लिप्त थे। इतना ही नहीं वो जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को बेकार कर रहे थे।
भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ दी शहादत
एएसआई ने अपने नोट में लिखा कि उसने भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ शहादत दी है। इस मामले में उसने परिवार के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक, मृतक एएसआई किसी खास केस की जांच टीम का हिस्सा था। बता दें कि ये जांच आईपीएस वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार से जुड़े मामले से संबंधित थी।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की जांच चल रही है। सुसाइड नोट और वीडियो को फॉरेंसिक टीम के हवाले कर दिया गया है।