नूपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन संग रिस्तों पर लगाई मुहर! एक्ट्रेस ने सगाई की फोटो शेयर कर कही ये बात, जानें कब है कपल की शादी
मुंबई। एक्ट्रेस नूपुर सेनन शादी की अफवाहों के बीच अभिनेत्री ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और सिंगर स्टेबिन बेन को शादी के लिए हां कह दिया है। नूपुर ने प्रपोजल की तस्वीरें साझा करते हुए ये जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि ये उनका अब तक का सबसे आसान हां है। नूपुर सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज की एक सीरीज साझा की है।
इनमें प्रपोजल की खूबसूरत तस्वीरें नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में स्टेबिन बेन घुटनों पर बैठकर नूपुर को प्रपोजल कर रहे हैं और पीछे विल यू मैरी मी लिखा हुआ है। इसके अलावा एक तस्वीर में नूपुर अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट कर रही हैं। जबकि एक तस्वीर में नूपुर और स्टेबिन को कृति सेनन गले लगा रही हैं।
हालांकि, कृति का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन ऐसा मालूम पड़ता है कि वो कृति सेनन ही हैं। इस मौके पर नूपुर ने अपनी मम्मी-पापा को वीडियो कॉल पर इस बात की जानकारी दी। नूपुर ने वीडियो कॉल के दौरान की भी तस्वीर साझा की है। इन फोटोज को शेयर करते हुए नूपुर ने कैप्शन में लिखा कि संभावनाओं से भरी इस दुनिया में, मुझे अब तक का सबसे आसान हां कहने का अनुभव मिला।
इस खास पल के लिए नूपुर ने एक सुंदर फूलों वाली ड्रेस पहनी जबकि स्टेबिन नीले सूट में नजर आए। नूपुर और स्टेबिन की शादी की खबरें पिछले काफी वक्त से चल रही हैं। खबरों के मुताबिक, नूपुर और स्टेबिन 11 जनवरी को उदयपुर में शादी कर सकते हैं।
ये शादी एक प्राइवेट फंक्शन में होनी है। बाद में मुंबई में एक ग्रैड रिस्पेशन की तैयारी भी है। हालांकि, अभी तक परिवार या कपल की ओर से शादी की खबरों पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अब इस प्रपोजल के बाद शादी की खबरों को और भी बल मिल रहा है।