PM मोदी पंहुचे गयाजी… RJD लालू ने हल्ला बोला कहा- नीतीश की राजनीति का पिंडदान करने आएं हैं मोदी
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आज गया में लगेगी झूठ तथा जुमलों की दुकान;
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार पहुंचे इसके बाद वो पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाने वाले हैं। जहां वो 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे साथ ही जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर विपक्षी दलों ने हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर कहा कि पीएम मोदी नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आये हैं।
पीएम मोदी का ये दौरा बेहद खास
बिहार में आने वाले कुछ दिनों बाद ही चुनावों का ऐलान हो सकता है। इस वजह से चुनावी माहौल में पीएम मोदी का ये दौरा बेहद खास माना जा रहा है। हर किसी की नजर इस दौरे पर टिकी हुई है। दूसरी तरफ विपक्ष भी इसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।
लालू ने कहा नीतीश की राजनीति और पार्टी का पिंडदान
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी इस दौरे में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आए हैं। लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कहा जा रहा है कि गयाजी पिंडदान के लिए जाना जाता है।
आगे लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री को गयाजी आना हैं तो बिहार को स्पेशल स्टेटस न देने, गरीबों-पिछड़ों को वोट के अधिकार से वंचित करने का विचार, संवैधानिक संस्थाओं का नियंत्रित करना तथा बिहार को गरीब एवं अपराध से त्रस्त बनाने वाली डबल इंजन की सरकार का पिंडदान कर दें।
तेजस्वी यादव ने भी मांगा 11 सालों का हिसाब
बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आज गया में लगेगी झूठ तथा जुमलों की दुकान। प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे लेकिन बिहार के न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी। 11 साल अपनी और 20 वर्षों की एनडीए सरकार के 20 सालों का हिसाब दो