पीएम मोदी ने सुवर्ण तीर्थ मंडप का किया उद्घाटन, रोड शो में उमड़े लोग
उडुपी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उडुपी के ऐतिहासिक श्रीकृष्ण मठ पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने रोड शो किया। पीएम ने लक्ष कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही प्रधानमंत्री ने कृष्ण गर्भगृह के सामने स्थित सुवर्ण तीर्थ मंडप का भी उद्घाटन किया और पवित्र कनकना किंदी के लिए कनक कवच (स्वर्ण आवरण) समर्पित किया।
कनकना किंदी एक पवित्र द्वार है जिसके माध्यम से माना जाता है कि संत कनकदास ने भगवान कृष्ण के दिव्य दर्शन किए थे। उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ की स्थापना 800 वर्ष पूर्व द्वैत वेदांत दर्शन के संस्थापक श्री माधवाचार्य ने की थी।
जगद्गुरु श्री श्री सुगुनेंद्र तीर्थ स्वामीजी ने किया पीएम का अभिनंदन
बता दें कि जगद्गुरु श्री श्री सुगुनेंद्र तीर्थ स्वामीजी ने विश्व गीता पारायण-लक्ष कंठ गीता पारायण में पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया।