पीएम मोदी ने वेव्स समिट का किया उद्घाट्न, बोले- मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार में ये एक ऐतिहासिक कदम! जानें कौन-कौन सितारे पहुंचे

10,000 से ज्यादा प्रतिनिधि, 1,000 क्रिएटर्स, 300 से ज्यादा कंपनियां और 350 से ज्यादा स्टार्टअप इसमें शामिल हो रहे हैं;

Update: 2025-05-01 08:06 GMT

मुंबई (राशी सिंह)। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES 2025) का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वेव्स समिट का उद्घाट्न किया और समिट में जुटे एक हजार से अधिक क्रिएटर्स का उत्साह बढ़ाया। वेव्स 2025 चार दिवसीय कार्यक्रम मीडिया और मनोरंजन जगत को साथ ला रहा है।

वेव्स 2025 की टैगलाइन है- ‘कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज’। इसमें 90 से अधिक देशों की भागीदारी है, जिसमें 10,000 से ज्यादा प्रतिनिधि, 1,000 क्रिएटर्स, 300 से अधिक कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप शामिल हो रहे हैं। इस मौके फिल्म जगत से शाहरुख खान, रजनीकांत, आमिर खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, अनिल कपूर, हेमा मालिनी, दीपिका पादुकोण, चिरंजीवी और अन्य बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहीं।

पीएम मोदी मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया, जिसमें उन्होंने भारत को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में इसे एक "ऐतिहासिक कदम" बताया। इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, एस. जयशंकर और एल. मुरुगन भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय सिनेमा के योगदान का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि कॉन्टेंट से भारत को आगे ले जाने का प्लान है। उन्होंने कहा कि आज यहां मुंबई में 100 से अधिक देशों के कलाकार, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ एक ही छत के नीचे एकत्र हुए हैं। एक तरह से आज यहां वैश्विक प्रतिभा और वैश्विक रचनात्मकता के एक वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र की नींव रखी जा रही है। वेव्स सिर्फ एक संक्षिप्त शब्द नहीं है। ये एक लहर है- संस्कृति की, रचनात्मकता की, यूनिवर्सल कनेक्ट की।

दादासाहेब फाल्के का किया जिक्र

पीएम मोदी ने ये भी कह कि वेव्स एक ऐसा वैश्विक मंच है, जो आप जैसे हर कलाकार, हर क्रिएटर का है। जहां हर कलाकार, हर युवा एक नए विचार के साथ रचनात्मक दुनिया के साथ जुड़ेगा। आज 1 मई है। आज से 112 साल पहले 3 मई, 1913 को भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी, इसके निर्माता दादासाहेब फाल्के जी थे और कल ही उनकी जन्मजयंती थी। बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफलता पाई है।

स्मारक डाक टिकट किए लॉन्च

इसके अलावा पीएम मोदी ने राज कपूर के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि रूस और जापान में उनकी काफी ज्यादा लोकप्रियता थी। उन्होंने इस दौरान बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली और ए आर रहमान की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत म्यूजिक का हब बन रहा है। इसमें तमाम संभावनाएं हैं। भारत के खाने की तरह भारत का गाना भी दुनियाभर में मशहूर होगा। साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय सिनेमा की दिग्गज हस्तियों, गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी, पर स्मारक डाक टिकट भी लॉन्च किए।

Tags:    

Similar News