पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह के लिए गांधी मैदान पहुंचे, शपथ लेने मंच पर पहुंचे नीतीश कुमार

Update: 2025-11-20 05:54 GMT

पटना। बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद अब सूबे में नई सरकार के गठन की बारी है। नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नीतीश कुमार की सरकार में बीजेपी के कोटे से दो डिप्टी सीएम होंगे। सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा फिर से नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह के लिए पटना के गांधी मैदान पहुंचे हैं। नीतीश कुमार के साथ 25 मंत्री भी शपथ लेने जा रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार मंच पर पहुंच चुके हैं। 

जनता ने उम्मीद से ज्यादा दिया

वहीं सीएम पद की शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि जनता ने उम्मीद से ज्यादा दिया है। हम लोगों ने 20 साल में जो मेहनत की है, मोदी अंकल ने जो डेढ़ साल में किया है, जनता ने उम्मीद से ज्यादा दिया है।

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई सरकार के शपथ समारोह में दिग्गजों का जमावड़ा

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई सरकार के शपथ मारोह में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच चुके हैं, वहीं दिग्गजों के गांधी मैदान पहुंचने का सिलसिला भी तेज हो चला है। गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा के साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम अजित पवार मंच पर पहुंच चुके हैं। 

Tags:    

Similar News