वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी! मॉरीशस के पीएम से करेंगे ऐतिहासिक द्विपक्षीय वार्ता, अजय राय समेत 100 अधिक कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट, जानें वजह
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने स्वागत किया है। वहीं पीएम के दौरे को लेकर यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं आज यहां भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक द्विपक्षीय वार्ता होनी है। इसी बीच पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन की संभावना के चलते पुलिस ने यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय सहित 100 से अधिक नेताओं को हाउस अरेस्ट किया है। कहा जा रहा है कि पीएम के दौरे के दौरान वोट चोरी को लेकर प्रदर्शन करने वाले थे।
दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी
बता दें कि पीएम मोदी आज यूपी और उत्तराखंड का दौरा करेंगे। साथ ही पीएम वाराणसी में , मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का स्वागत करेंगे, जो 9 से 16 सितंबर तक भारत की यात्रा पर हैं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी, जिसमें सभी क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की जाएगी।
हालांकि इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और तकनीक, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा होगी। वहीं वाराणसी के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड के देहरादून जाएंगे, जहां वो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करेंगे और अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल रिव्यू मीटिंग करेंगे।
ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा
बता दें कि अजय राय ने हाउस अरेस्ट किए जाने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा कि पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज दबाना, ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा, ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का हर बब्बर शेर कार्यकर्ता गली-गली, गांव-गांव से विरोध करेगा और आवाज देगा, मोदी, वोट चोरी बंद करो!
कई नेताओं के घर के बाहर पहुंची पुलिस
दरअसल, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि कांग्रेस के कई नेता हाउस अरेस्ट कर लिए गए हैं। साथ ही कई नेताओं के घर के बाहर पुलिस पहुंची है। वहीं उनका कहना है कि हमारे नेता अजय राय को लखनऊ में हाउस अरेस्ट किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन, हम पीएम के विरोध करने के फैसले पर अडिग हैं। भले ही पांच लोग ही विरोध करेंगे लेकिन करेंगे।