दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण पर PMO ने जताई चिंता, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश...

पीएमओ ने इस बैठक में गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर में अब भी लगभग 37% वाहन BS-I और BS-III श्रेणी के हैं। ये गाड़ियां वायु प्रदूषण को बढ़ावा देती हैं।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-25 11:41 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर में खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए पीएमओ ने चिंता जाहिर की है। प्रदूषण पर नियंत्रण को सुनिश्चित करने के लिए आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में केंद्र और संबंधित एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान

जानकारी के मुताबिक, बैठक में दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर, चार्जिंग स्टेशन और सब्सिडी से जुड़े मुद्दों पर तेजी से प्रगति सुनिश्चित की जाए। जिससे पारंपरिक पेट्रोल–डीजल वाहनों पर निर्भरता कम रहे।

पीएमओ ने जताई चिंता

सूत्रों के अनुसार, पीएमओ ने इस बैठक में गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर में अब भी लगभग 37% वाहन BS-I और BS-III श्रेणी के हैं। ये गाड़ियां वायु प्रदूषण को बढ़ावा देती हैं। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

निगरानी के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग

अधिकारियों को हिदायत दी गई कि इन वाहनों की पहचान और निगरानी के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाए। इनमें रियल-टाइम ट्रैकिंग, हाईटेक स्कैनर, सेंसर बेस्ड चेकिंग और एआई-समर्थित मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हो सकते हैं। इसमें यह भी आदेश दिया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से जुड़े नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

Tags:    

Similar News