इंडिया गेट प्रोटेस्ट मामले में पुलिस ने 2 थानों में दर्ज की FIR, 23 गिरफ्तार! पटियाला हाउस कोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा

Update: 2025-11-24 05:54 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट के पास वायु प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जिसमें कई युवा इकट्ठा हुए। ऐसे में इस प्रोटेस्ट के बीच अचानक से नक्सलियों के समर्थन में 'लाल सलाम' के नारे लगने लगे और कहा जाने लगा- 'जितने हिडमा मारोगे, हर घर से हिडमा निकलेगा।' जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  2 थानों में दर्ज की FIR दर्ज कर ली। साथ ही 23 को गिरफ्तार कर लिया है।

पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई

वहीं बता दें कि प्रदूषण विरोधी प्रदर्शन मामले के आरोपियों की पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह फैसला पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा के लिहाज से लिया गया है ताकि कोई भी क्षति ना पहुंचे।

Tags:    

Similar News