पोस्टऑफिस की आरडी स्कीम: केवल पांच साल में 7 लाख रुपए तक की कर सकते हैं बचत, जानें पूरी योजना

इस स्कीम की खासियत यह भी है कि अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो आप एक साल बाद अपने जमा पैसे पर 50% तक लोन ले सकते हैं।;

Update: 2025-08-22 09:56 GMT

नई दिल्ली। अगर आप भी अपनी सेविंग को सही जगह या ऐसी जगह इनवेस्ट करना चाहते हैं जहां जीरो रिस्क के साथ गारंटीड रिटर्न मिले तो पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम आपके लिए काम की साबित हो सकती है। बता दें कि इस स्कीम में आप केवल पांच साल में 7 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं।

कैसे होगी 7 लाख रुपए की बचत?

बता दें कि आप इस योजना में सिर्फ ₹100 महीने से भी शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन अगर आप हर महीने 10,000 रुपए जमा करते हैं, तो पांच साल में आपको कुल 7,13,659 रुपए मिल सकते हैं। इसमें आपकी कुल जमा राशि 6 लाख रुपए होगी और ब्याज के रूप में 1,13,659 रुपए का फायदा मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम?

दरअसल पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम एक ऐसी बचत योजना है, जिसमें आप हर महीने एक तय राशि जमा करते हैं। यह स्कीम सरकार द्वारा चलाई जाती है, इसलिए यह पूरी तरह से सुरक्षित और भरोसेमंद है। इसमें ब्याज हर तिमाही (तीन महीने में एक बार) जोड़कर चक्रवृद्धि तरीके से लगाया जाता है, जिससे आपका पैसा तेजी से बढ़ता है।

इस स्कीन के फायदे

- यह स्कीम शुरुआत में पांच साल की होती है, लेकिन आप चाहें तो इसे और पांच साल के लिए बढ़ा सकते हैं। यानी टोटल 10 साल तक आप इसमें निवेश करके बड़ा फंड बना सकते हैं।

- इस योजना की एक और अच्छी बात यह है कि अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो आप एक साल बाद अपने जमा पैसे पर 50% तक लोन ले सकते हैं। हालांकि, इस लोन पर ब्याज दर आरडी के ब्याज दर से 2% ज्यादा होती है।

- अभी जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही के लिए, पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम पर 6.7% सालाना ब्याज मिल रहा है। यह ब्याज हर तिमाही में जोड़कर कंपाउंड किया जाता है, जिससे आपकी सेविंग तेजी से बढ़ती है। यह दर हर तीन महीने में सरकार द्वारा रिव्यू की जाती है।

Tags:    

Similar News