कोलंबिया में बोले राहुल गांधी- भारत में लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं, जानें चीन को लेकर क्या कहा
राहुल ने कहा कि भारत में कई धर्म, परंपराएं और भाषाएं हैं;
नई दिल्ली। राहुल गांधी इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के चार देशों के दौरे पर हैं। गुरुवार को राहुल गांधी ने कोलंबिया के ईआईए यूनिवर्सिटी में एक संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने भारत के लोकतंत्र और भारत-चीन के रिश्तों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम चीन की तरह लोगों पर दबाव नहीं बना सकते हैं।
भारत, चीन का पड़ोसी और अमेरिका का घनिष्ठ साझेदार है
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या अगले 50 वर्षों में भारत और चीन दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं? इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मुझे चीन के बारे में तो नहीं पता, लेकिन मुझे नहीं लगता कि भारत खुद को दुनिया का नेतृत्व करने वाला मानता है। भारत, चीन का पड़ोसी और अमेरिका का घनिष्ठ साझेदार है। हम ठीक उस जगह पर बैठे हैं जहां दोनों ताकतें आपस में टकरा रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत में कई धर्म, परंपराएं और भाषाएं हैं। एक लोकतांत्रिक व्यवस्था सभी के लिए जगह प्रदान करती है, लेकिन इस समय हर तरफ से लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला हो रहा है। उधर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी के इस बयान की तीखी आलोचना की है।