फरीदाबाद में डॉक्टर के दूसरे घर में पड़ी रेड! दोबारा 2900 किलोग्राम विस्‍फोटक पदार्थ बरामद, इलाके में सनसनी, पढ़ें पूरी खबर

जिस घर से ये सामान बरामद हुआ है, वो घर गांव के ही रहने वाले इमाम का है;

By :  Aryan
Update: 2025-11-10 11:14 GMT

फरीदाबाद। देश का दिल दहला देने वाली साजिश का पर्दाफाश हो गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इंटर-स्टेट और इंटरनेशनल आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। यह नेटवर्क जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद जैसे बैन संगठनों से जुड़ा है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को फिर 50 बोरे विस्फोटक पदार्थ के मिले हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस इन बोरों को पिकअप कर गाड़ी में भरकर ले जा रही है। बता दें कि यह बोरे आतंकी मुजम्मिल के करीबी इमाम के घर से बरामद किए गए हैं। आज आगे एक्‍शन लेते हुए सुरक्षाबलों ने इसी इलाके से 2,900 किलो विस्‍फोटक बरामद किया है।

इमाम के घर मुजम्मिल अक्सर आता था

हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। जानकारी के अनुसार, जिस घर से ये सामान बरामद हुआ है, वो घर गांव के ही रहने वाले इमाम का है। इसके पास मुजम्मिल अक्सर मिलने के लिए आता जाता रहता था।

 फतेहपुर तगा से मिला 2900 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ

फतेहपुर तगा से पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान 2900 किलोग्राम विस्फोटक मिला है। इस विस्फोटक को 50 बोरो में भरकर रखा गया था। दरअसल पुलिस टीम को जिस मकान से ये विस्फोटक मिला है। वह मस्जिद के इमाम इरफान का था। उनसे यह मकान चार साल पहले खरीदा था। यह मकान उसने किसी परिवार को किराए पर दिया हुआ है।


Tags:    

Similar News