प्रदर्शनकारियों की मौतों पर ट्रंप ने कहा- ईरान ‘रेड लाइन’ पार कर रहा, हमले को तैयारी में US सेना...

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान ने प्रदर्शनकारियों की हत्या को लेकर उनकी तय की गई रेड लाइन पार कर ली है। ऐसे लोग मारे जा रहे हैं, जिन्हें नहीं मारा जाना चाहिए।;

Update: 2026-01-12 07:50 GMT

नई दिल्ली। ईरान में विरोध प्रदर्शन जारी है। सूत्रों के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक पूरे ईरान में 10,600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है।

सेना मजबूत विकल्पों को देख रही है

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान ने प्रदर्शनकारियों की हत्या को लेकर उनकी तय की गई रेड लाइन पार कर ली है। ऐसे लोग मारे जा रहे हैं, जिन्हें नहीं मारा जाना चाहिए। सभी नेता हिंसा की बदौलत राज करते हैं और हम इस पर बहुत गंभीरता से विचार कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि सेना मजबूत विकल्पों को देख रही है और जल्द फैसला लेंगे।

ईरान पर कार्रवाई को लेकर होगी चर्चा

ईरान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अमेरिकी सैन्य नेतृत्व की तऱफ से कल यानी मंगलवार को ट्रंप को ब्रीफिंग दी जाएगी। इसके तहत सैन्य हमले, साइबर हथियारों का इस्तेमाल, अतिरिक्त प्रतिबंध और सरकार विरोधी प्रदर्शनों को बढ़ावा देने वाले मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। वहीं, ईरान ने चेतावनी दी है कि किसी भी अमेरिकी हमले की स्थिति में वह अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाएगा। इजरायल भी संभावित कार्रवाई को लेकर हाई अलर्ट पर है।

गौरतलब है कि ईरान प्रदर्शकारियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। ईरानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की बात कही है।

Tags:    

Similar News