Seema Haider: सीमा हैदर के पाकिस्तान न लौटने पर उठ रहे सवाल, सीमा के वकील ने यह कहकर जताई नाराजगी
मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं- सीमा हैदर;
नई दिल्ली। सीमा हैदर पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर चर्चाओं में बनी हुई हैं। दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। इनमें वीजा रद्द करना और भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द भारत छोड़ने के आदेश भी शामिल हैं। इस फैसले के बाद से पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर पर भी सवाल उठने लगे हैं। वह नोएडा में अपने भारतीय पति सचिन मीणा के साथ रहती हैं। कुछ लोगों ने उनका नाम पहलगाम हमले से भी जोड़ने की कोशिश की, जिस पर उनके वकील एपी सिंह ने ऐतराज जताया है।
क्या बोले सीमा के वकील एपी सिंह?
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि सीमा हैदर का पहलगाम आतंकी हमले से कोई लेना-देना नहीं है। उनका कहना है कि सीमा ने अपने पहले पति से तलाक लेकर सनातन धर्म के रीति-रिवाजों से सचिन मीणा से शादी की है। वह अब भारत की नागरिकता के लिए प्रक्रिया में हैं और जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सीमा भारत की बहू है और मीणा समाज की सम्मानित सदस्य हैं। उनका नाम इस तरह के संवेदनशील मामले से जोड़ना निंदनीय है। वह अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं हैं।
सीमा हैदर ने वीडियो में कही ये बात
सीमा हैदर ने खुद भी इस मामले को लेकर एक वीडियो में अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं। मैं पीएम मोदी और सीएम योगी से अपील करती हूं कि मुझे यहां रहने दिया जाए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और कई लोग उनके समर्थन में आए। वहीं कुछ ने उनकी नागरिकता पर सवाल उठाए।