माघ मेला में वायरल हो रही हैं कई 'मोनालिसा', जानें किस तरह से लोगों को खींच रही हैं अपनी ओर! देखें वीडियो
प्रयागराज। प्रयागराज में माघ मेला 2026 की भव्य शुरुआत हो चुकी है। हजारों श्रद्धालु पवित्र स्नानों पवित्र गंगा नदी में स्नान कर रहे हैं। इसमें से कई ऐसे चेहरे होते हैं जिनपर सबकी निगाहें टिक जाती हैं। दरअसल, महाकुंभ 2025 नीली आंखों वाली मोनालिसा ने पहचान बनाई। वहीं मोनालिसा अब बॉलीवुड में कदम जमा चुकी है। बाद अब माघ मेले के दौरान एक नहीं, दो नहीं बल्कि 3 लड़कियां वायरल हो रही है।
प्रयागराज में बासमती दातुन बेचने आई
मोनालिसा के वायरल होने के बाद माघ मेला प्रयागराज में बासमती दातुन बेचने आई है। उनकी सादगी और सौंदर्य को देखने लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। बासमती माघ मेले में स्नान के लिए आई थीं, लेकिन फिर उन्होंने मालाएं और दातुन बेचना शुरू कर दिया। लगातार लोग की भीड़ और कैमरे का सामना करने की वजह से उन्होंने कहा कि, कुछ भी कमाने का समय ही नहीं मिल रहा है?
बासमती ने मनमोहक मुस्कान से हर किसी का दिल जीत
मोनालिसा की ही तरह बासमती में कई समानताएं साफ नजर आती है। महाकुंभ मेले में मोनालिसा की ही तरह बासमती ने भी आंखों में काजल और मनमोहक मुस्कान से हर किसी का दिल जीत लिया है। बासमती को सोशल मीडिया पर नई मोनालिसा भी बोला जा रहा है। माघ कुंभ मेले में बासमती के बाद प्रयागराज की ही रहने वाली श्वेता यादव भी सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रही हैं।
श्वेता ने झांसी की रानी का लिया गेटअप
दरअसल माघ मेले में श्वेता झांसी की रानी का गेटअप बनाए और हाथों में तलवार लिए है। श्वेता की इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं लोगों आस्था की संगम नगरी प्रयागराज में श्वेता सनातन संस्कृति को बढ़ावा दे रही है, वो भी एक ऐसी वीरांगना के हुलिए में जिन्हें भारत देश युगों-युगों तक याद करेगा।