वह अभी तक काम नहीं कर रही हैं...नहीं सुधरी मृणाल ठाकुर, अपने बयान की वजह से अभिनेत्री एक बार फिर हुई ट्रोल
मुंबई। मृणाल ठाकुर हाल ही में 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आईं थी। बिपाशा बसु पर किए कमेंट को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हैं। वहीं अब अभिनेत्री ने एक बार फिर कुछ ऐसा बोल दिया है जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही एक्ट्रेस अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर रही है।
हालांकि, इस विवाद के बाद भी मृणाल ठाकुर नहीं सुधरी हैं। उन्होंने हाल ही में ये तो बताया ही कि उन्होंने सुल्तान जैसी बड़ी फिल्मों का ऑफर क्यों ठुकराया, लेकिन इसी के साथ ही उन्होंने बातों ही बातों में कुछ ऐसी बात कही, जिसे लोगों ने सीधा अनुष्का शर्मा से जोड़ दिया।
हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान मृणाल ठाकुर से ये पूछा कि उन्होंने जो भी फिल्में रिजेक्ट की, वह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुईं, तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा , बहुत सारी। मैंने न कहा, क्योंकि मैं तब रेडी नहीं थी। विवाद हो जाएगा। जो फिल्म मैंने रिजेक्ट की थी, वह सुपरहिट हुई और एक्ट्रेस को एक ऊंचा मुकाम हासिल हुआ।
हालांकि अभिनेत्री ने आगे कहा कि लेकिन बाद में मुझे ये एहसास हुआ कि अगर मैंने वह फिल्म की होती उस समय पर तो मैं खुद को खो चुकी होती उसके बाद से वह अभी तक काम नहीं कर रही हैं।
वहीं मृणाल ने कहा कि लेकिन मैं कर रही हूं, जो खुद में ही एक बड़ी जीत है, क्योंकि मुझे तुरंत संतुष्टि, तुरंत पहचान और तुरंत लोकप्रियता नहीं चाहिए। अक्सर जो चीजें तुरंत मिलती हैं, वह तुरंत ही चली भी जाती हैं।
हालांकि, मृणाल ठाकुर ने इस इंटरव्यू में किसी भी एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि वह इंडायरेक्टली अनुष्का शर्मा के बारे में कह रही हैं, क्योंकि उन्होंने ही सलमान खान के साथ सुल्तान में उन्हें रिप्लेस किया है। वहीं मृणाल को अब सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।