वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है... पति से मामूली विवाद में चलती बाइक से कूदी महिला, और फिर... जानें क्या हुआ

रास्ते में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली बहस धीरे-धीरे बढ़ी और गुस्से में मंजू ने अचानक बड़ा कदम उठा लिया।;

Update: 2025-10-16 06:32 GMT

इटावा। औरतों को कब, कहां और कैसे गुस्सा आ जाएं ये बात कितनी सच हो सकती है यह खबर बताती है। दरअसल उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसके सुनकर हर कोई चौंक गया। दरअसल एक महिला पति से मामूली सी बहस होने पर गुस्से में आकर चलती बाइक से छलांग लगाकर नहर में कूदने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते उसके पति और एक राहगीर की सूझबूझ से उसकी जिंदगी बच गई। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि मामला जसवंतनगर थाना क्षेत्र का है। जहां फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के पेंगू गांव की रहने वाली मंजू कुमारी अपने पति विकास कुमार और सास के साथ ससुराल से मायके जा रही थी। बुधवार को वह तीनों बाइक से इटावा के रास्ते होते हुए निकल रहे थे। रास्ते में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली बहस धीरे-धीरे बढ़ी और गुस्से में मंजू ने अचानक बड़ा कदम उठा लिया।

पति की सूझ-बूझ ने बचाई पत्नी की जान

जानकारी के मुताबिक जब तीनों जसवंतनगर क्षेत्र के मलाजनी के पास भोगनीपुर गंग नहर पुल पर पहुंचे, तो गुस्से में मंजू ने अचानक बाइक से छलांग लगाई और नहर में कूदने का प्रयास कपने लगी। जिसके बाद पति ने बिना समय गंवाए दौड़कर पत्नी का हाथ पकड़ लिया। तभी पुल से गुजर रहे एक राहगीर ने भी मदद की और दोनों ने मिलकर महिला को खींचकर ऊपर ले आए। पति ने तुरंत सूझ-बूझ दिखाते हुए पत्नी की जान बचा ली। एक सेकंड की भी देर होती तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी। आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

पुलिस ने महिला को कराया शांत

जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुंरत मौके पहुंची और महिला को शांत कराया और थाने ले जाकर पूरी घटना की जानकारी ली। जांच में सामने आया कि पति-पत्नी के बीच सिर्फ मामूली विवाद हुआ था और इसी आवेश में महिला ने यह कदम उठाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला का स्वभाव थोड़ा गुस्सैल है। जिसके चलते उसने जल्दबाजी में इतना बड़ा कदम उठाने की कोशिश की।बाद में पुलिस ने मंजू के परिजनों को खबर दी।

Tags:    

Similar News