कुछ जयचंदों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर पर्दा डाल दिया है...तेज प्रताप यादव ने कहा- रोहिणी बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं, जानें लालू यादव से क्या कहा
तेज प्रताप यादव अपनी बहन का बचाव करते हुए समर्थन के लिए आगे आ गए हैं।;
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद ही लालू यादव के परिवार का आपसी विवाद खुलकर सामने आ गया। दरअसल उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अचानक से राजनीति छोड़ने के साथ ही अपने परिवार से भी नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया। इसी कड़ी में अब उनके भाई तेज प्रताप यादव अपनी बहन का बचाव करते हुए समर्थन के लिए आगे आ गए हैं। उन्होंने रोहिणी आचार्य के विरोधियों को चेतावनी दी है।
मेरी बहन के साथ जो हुआ वह असहनीय है
तेज प्रताप यादव ने कहा कि कल की घटना ने मेरे दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया। लेकिन मेरी बहन का जो अपमान हुआ है, वह असहनीय है। सुन लो जयचंदो परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।
तेजस्वी की भी बुद्धि पर पर्दा है
तेज प्रताप यादव ने कहा कि जबसे मेरी रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की खबर सुनी, दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है। जब जनमानस की भावनाएं आहत होती हैं, तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है। इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर परदा डाल दिया है। इस अन्याय का परिणाम बेहद भयावह होगा। समय का लेखा-जोखा बड़ा कठिन है।
यह लड़ाई किसी दल की नहीं परिवार के सम्मान है
तेज प्रताप यादव ने ये भी कहा कि मैं आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता मेरे राजनीतिक गुरु लालू प्रसाद यादव जी से अनुरोध करता हूं कि पिता जी आप इशारा दीजिए बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देने का काम खुद कर देगी। यह लड़ाई किसी दल की नहीं परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है।