जालौन में थाना प्रभारी अरुण राय ने अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मारी, मौत

गोली की आवाज सुनकर साथी मौके पर पहुंचे और इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया;

Update: 2025-12-06 04:42 GMT

जालौन। जालौन में थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर साथी मौके पर पहुंचे और इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।  

पिस्टल से कनपटी में गोली मारी

कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय (45) ने शुक्रवार देर रात अपने सरकारी आवास में पिस्टल से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें रक्तरंजित हालत में पाया। अरुण कुमार राय मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले थे। वर्ष 2023 में जनपद में तैनात हुए थे। शुरुआत में उन्हें मीडिया सेल का प्रभार मिला था। इसके बाद कोच कोतवाली तथा फिर उरई कोतवाली में एक वर्ष से अधिक समय तक सेवा दी। 21 अगस्त 2024 को उनका स्थानांतरण कुठौंद थाने पर किया गया था। 

अभी आत्महत्या की वजह साफ नहीं है

 एसपी ने बताया है कि अभी आत्महत्या की वजह साफ नहीं है, जांच की जा रही है। सहकर्मियों के अनुसार, थाना प्रभारी रात करीब 9:30 बजे क्षेत्र भ्रमण से लौटकर आवास पहुंचे और कमरे में चले गए। कुछ देर बाद गोली की आवाज सुनाई दी। जब कर्मचारी कमरे में पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़े मिले। तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना देकर उन्हें अस्पताल भेजा गया।

एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी ने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारी है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News