TARIFF: अपने ही देश में हो रही है ट्रंप की आलोचना! अमेरिकी सांसद ने कहा-इससे अमेरिका-भारत के रिश्तों में आ सकती है खटास...
बढ़ा हुआ टैरिफ 27 अगस्त से प्रभावी होगा;
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर टैरिफ लगाने के बाद से सिर्फ भारत में नहीं, अमेरिका में भी चर्चा का विषय बन चुके हैं। भारत पर बढ़ते टैरिफ को लेकर अमेरिकी सांसद ग्रेगरी मीक्स ने अफसोस जताया है। ग्रेगरी मीक्स ने ट्रंप को भारत के साथ रिश्तों को लेकर चेतावनी दी।
अमेरिकी सांसद ग्रेगरी मीक्स ने कहा तानाशाही से अमेरिका-भारत के रिश्तों में आएगी खटास
अमेरिकी सांसद ग्रेगरी मीक्स ने कहा कि ट्रंप की टैरिफ वाली तानाशाही सालों से तैयार हो रही है, इससे अमेरिका-भारत के रिश्तों में खटास आ सकती है। जिससे रणनीतिक साझेदारी को नुकसान पहुंचेगा। दरअसल, ट्रंप के द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत का नया शुल्क लगाया है, जो सात अगस्त से लागू हो गया है। इसके अतिरिक्त भारत जो रूस से तेल खरीदता है, उसे लेकर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी लगाया गया है। बढ़ा हुआ टैरिफ 27 अगस्त से प्रभावी होगा। अभी भारत पर का टोटल टैरिफ 50 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
सम्मानजनक तरीके से समाधान किया जाना चाहिए
आगे मीक्स ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच आर्थिक, रणनीतिक और सामाजिक रूप से गहरा संबंध हैं। ऐसे में किसी भी विवाद का समाधान लोकतंत्र के आधार पर एक दूसरे सम्मान को देखते हुए निर्णय लिया जाना चाहिए। साथ ही ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा कि यह कठोर नीति उन रिश्तों को खत्म कर सकती है, जो वर्षों की मेहनत के बाद कमाई गई हैं।
न्यूयॉर्क के भारतीय-अमेरिकी उद्यमी और भू-राजनीतिक विश्लेषक अल मेसन ने कहा
न्यूयॉर्क के भारतीय-अमेरिकी उद्यमी और भू-राजनीतिक विश्लेषक अल मेसन के अनुसार ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बीच संबंध सिर्फ औपचारिक ही नहीं हैं। मेरी नजर में दोनों नेताओं के विचार और रणनीति भी एक जैसी हैं। उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक राजनीति के हिसाब से ऐसे रिश्ते स्थायी होते हैं, मतभेद के बाद भी बने रहते हैं। क्योंकि ये रिश्ते आपसी सम्मान पर टिके होते हैं।
भारत और अमेरिका का रिश्ता अब लोकतंत्र की जरूरत बन गया है
मेसन ने कहा कि हितों को ध्यान में रखते हुए देखा जाए तो अमेरिका और भारत का रिश्ता अब सिर्फ एक विकल्प नहीं बल्कि वैश्विक स्थिरता और लोकतंत्र की जरूरत बन गया है। इन दोनों देशों के संबंध और फैसले पूरी दुनिया को प्रभावित करेगा।