IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए TEAM INDIA स्क्वाड की घोषणा! इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
नई दिल्ली। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण में अपनी अगली सीरीज घर पर 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया था जबकि बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान आज किया गया है।
वहीं इस टीम में शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। इस टीम में करुण नायर, जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है। जिसमें दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।