तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के वादों पर उठाए सवाल! कहा- बिहार के राजस्व की जानकारी दे सरकार, जानें पूरा मामला...
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि आखिर उनका विजन क्या है?;
पटना। बिहार में इन दिनों सियासी हलचल अधिक दिख रही है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज फिर से नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि इतनी योजनाओं की जो घोषणा की गई हैं, उसके लिए पैसे कहां से आएगें।
तेजस्वी ने कहा
तेजस्वी ने कहा कि कुल 7 लाख 8 हजार 729 करोड़ की घोषणाएं की गई हैं, लेकिन बिहार का राजस्व सृजन कितना है, सरकार को यह बताना चाहिए।
सरकार ने 7 लाख करोड़ से अधिक की बातें कर दी
तेजस्वी ने कहा कि बीते दिनों प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने कुल मिलाकर 7 लाख 8 हजार 729 करोड़ की घोषणा की। मैं मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि आखिर उनका विजन क्या है? आपके पास 1 लाख करोड़ नहीं है और आपने 7 लाख करोड़ से अधिक की बातें कर दी है। ये पैसा कहां से आएगा? डबल इंजन वाले इस बार डबल रफ्तार से हारने जा रहे हैं।
बिहार की जनता का सवाल है
उन्होंने आगे कहा कि ये केवल हमारा नहीं, बिहार की जनता का सवाल है। हम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से जानना चाहते हैं कि जो बजट तय हुआ है, आपने जो घोषणाएं की हैं, वह 7 लाख करोड़ रुपये से आधिक की हैं, तो आप इसे कैसे संभव करेंगे? अगर भविष्य में और राजस्व की जरूरत पड़ी, तो आप उसे कहां से पूरा करेंगे।
बिहार का कुल बजट लगभग 3.16 लाख करोड़ रुपये
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 7.08 लाख करोड़ रुपये से अधिक की घोषणाएं की हैं, जबकि राज्य की वित्तीय स्थिति इतनी बड़ी योजनाओं को संभालने में सक्षम नहीं है। बता दें कि बिहार का कुल बजट लगभग 3.16 लाख करोड़ रुपये का है, जिसमें से लगभग 2 लाख करोड़ रुपये वेतन और पेंशन आदि पर खर्च किए जाते हैं। ये घोषणाएं सिर्फ चुनावी माहौल तैयार करने के लिए हैं।