TEST MATCH: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के पहले घंटे वेस्टइंडीज टीम के चार विकेट गिरे

तीन विकेट मोहम्मद सिराज और एक विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया;

By :  Aryan
Update: 2025-10-02 05:26 GMT

नई दिल्ली। भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले घंटे वेस्टइंडीज टीम के चार विकेट गिरे। चारों विकेट भारत के तेज गेंदबाजों को मिले हैं। वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। 

तीन विकेट मोहम्मद सिराज को मिले 

वेस्टइंडीज क्रिकेट की टीम भारत में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए आई हुई है। पहला मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। टॉस जीत का वेस्टइंडीज की टीम ने बैटिंग करने का फैसला लिया था। पहले टेस्ट के पहले घंटे मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया है। वेस्ट इंडीज टीम के 50 रन से अधिक हो गए हैं। 

शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट मैच हो रहा 

बीसीसीआई की चयन समिति ने शुभमन गिल को भारत का टेस्ट कप्तान चुना है। इंग्लैंड में हुए टेस्ट सीरीज के बाद शुभमन गिल भारत में टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं। वही रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है।

Tags:    

Similar News