थलपति विजय की पार्टी TVK को चुनाव आयोग ने दिया 'सीटी' का चुनावी सिंबल, तमिलनाडु में लड़ेगी विधानसभा चुनाव
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने आज यानी थलपति विजय की पार्टी तमिझागा वेट्री कझगम (TVK) को आधिकारिक तौर पर 'सीटी'का चुनावी सिंबल आवंटित कर दिया है। TVK इस चुनाव चिन्ह के साथ 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में अपना पहला मुकाबला लड़ेगी।
प्रक्रिया
पार्टी ने पिछले साल (11 नवंबर 2025) चुनाव आयोग से संपर्क कर 'सीटी' सहित अन्य प्रतीकों की सूची सौंपी थी, जिसे अब आयोग ने स्वीकार कर लिया है। इसी के साथ चुनाव आयोग ने अभिनेता कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मयम (MNM) को भी उनका पुराना चुनाव चिन्ह 'बैटरी टॉर्च' फिर से आवंटित किया है।
महत्व
विजय के प्रशंसकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए 'सीटी' का सिंबल विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह उनकी फिल्म 'बिगिल' और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लोकप्रिय 'व्हिसल पोडू' कैंपेन से भी जुड़ा हुआ माना जा रहा है।