लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला

Update: 2025-04-01 04:24 GMT

नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला होगा। दोनों टीमों ने मैदान पर प्रेक्टिस की। लखनऊ सुपरजाइंट्स ग्रुप तालिका में तीसरे स्थान पर है, वहीं पंजाब किंग्स पांचवें स्थान पर है। 


दोनों टीमों के बीच लखनऊ के मैदान में मैच खेला जाएगा। लखनऊ सुपरजाइंट्स अब तक दो मैच खेल चुकी है। जिसमें एक हार और एक जीत दर्ज है। वहीं पंजाब किंग एक ही मैच खेली है जिसमें उन्हें जीत मिली है। पंजाब किंग्स का यह दूसरा मुकाबला है। पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराया था।

 वही लखनऊ सुपरजाइंट्स दिल्ली कैपिटल से एक मैच हारी थी। उन्होंने अपने दूसरे मैच में सनराइज हैदराबाद को पांच विकेट से हराया था। मैच देखने के लिए मैदान में भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News