12 राज्यों में बढ़ाई गई SIR कराने की समय-सीमा, EC ने जारी किया नया शेड्यूल

EC ने SIR की समय सीमा में 7 दिनों की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

Update: 2025-11-30 07:49 GMT

नई दिल्ली। यूपी-राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत देश के 12 राज्यों में चल रही SIR प्रक्रिया की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। चुनाव आयोग आज यानी रविवार को SIR की समय सीमा में 7 दिनों की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

चुनाव आयोग ने जारी किया नया शेड्यूल

इसके साथ ही आयोग ने एसआईआर का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक,आयोग ने अपने पूर्व आदेश को रद्द करते हुए संशोधन प्रक्रिया की तारीखों में बदलाव का फैसला किया है। यानी अब एन्यूमरेशन, बूथों के पुनर्गठन से लेकर ड्राफ्ट रोल की पब्लिकेशन और क्लेम-ऑब्जेक्शन की प्रक्रिया की तारीखें भी बदल दी गई हैं। 

16 दिसंबर से 15 जनवरी तक आपत्ति दर्ज हो सकेगी 

चुनाव आयोगके अनुसार, मतदान केंद्र यानी पोलिंग बूथों के आवंटन की प्रक्रिया भी 11 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। आज यानी 30 नवंबर को जारी शेड्यूल के मुताबिक, 12 से 15 दिसंबर के बीच कंट्रोल टेबल तैयार होगा। इसी अवधि में सभी 12 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाताओं की मसौदा सूची यानी ड्राफ्ट रोल भी तैयार कर लिए जाएंगे। मतदाता अपनी आपत्तियां 16 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच दर्ज करा सकेंगे।

मतदाता सूची परखने के बाद अंतिम सूची होगी प्रकाशित 

चुनाव आयोग ने कहा है कि 16 दिसंबर से सात फरवरी के बीच सभी राज्यों के इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO) मतदाताओं की आपत्तियों पर सुनवाई करेंगे। इसी अवधि में चुनाव आयोग नोटिस जारी कर मतदाताओं से जवाब भी तलब करेगा। 10 फरवरी को सभी पैमानों पर मतदाता सूची के ड्राफ्ट रोल को परखा जाएगा। इसके बाद आयोग की तरफ से अंतिम सूची के प्रकाशन की अनुमति दी जाएगी।

Tags:    

Similar News