घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर हुआ बंद, बीएसई सेंसेक्स में 367.25 अंकों की आई गिरावट, जानें किन कंपनियों को हुआ लाभ
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 367.25 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 85,041.45 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 99.80 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 26,042.30 पर आ गया।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
बता दें कि सेक्टोरल स्तर पर देखें तो मेटल और रियल्टी शेयरों में कुछ मजबूती देखने को मिली, जिसने बाजार को सीमित सहारा दिया। हालांकि, आईटी, ऑटो, बैंकिंग और हेल्थकेयर जैसे भारी वजन वाले सेक्टरों में तेज बिकवाली रही, जिससे प्रमुख सूचकांकों पर दबाव बना। खासकर आईटी और बैंकिंग शेयरों में कमजोरी ने बाजार की धारणा को नकारात्मक बनाए रखा, जिसके चलते दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद बाजार लाल निशान में बंद हुआ।