घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला! 30 शेयरों वाला निफ्टी 109.18 अंक गिरा, डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे हुआ कमजोर
नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला निफ्टी 109.18 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 85,652.83 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 15.15 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 26,313.40 अंक पर आ गया।
डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरा
बता दें कि शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 90.24 पर आ गया, क्योंकि वेनेजुएला में अमेरिकी हस्तक्षेप से उत्पन्न भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं ने अमेरिकी मुद्रा की मांग को बढ़ावा दिया।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
शुरुआती कारोबार में, निफ्टी के 1,184 स्टॉक्स हरे निशान में थे जबकि 1,387 स्टॉक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। 115 स्टॉक्स अपरिवर्तित रहे। सेंसेक्स के प्रमुख लाभकारी शेयरों में BEL, SBI, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और रिलायंस शामिल थे। BEL ने शुरुआती कारोबार में 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ नेतृत्व किया। दूसरी ओर, HCL टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, ट्रेंट और TCS नुकसान में रहे, जिसमें HCL टेक ने 1.36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।