घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला! 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 70.40 अंक गिरा, डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार आज लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 70.40 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 84,890.74 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 36.50 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 26,104.25 अंक पर आ गया। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर 89.90 के स्तर पर आ गया।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर आज के कारोबार में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंटरग्लोब एविएशन और एचसीएल टेक्नोलॉजीज प्रमुख बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में शामिल हैं। वहीं हिंदाल्को, टीसीएस, डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज दबाव में नजर आ रहे हैं। इनमें सन फार्मा शुरुआती कारोबार में 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान में रहा।h
इन कंपनियों को हुआ लाभ
सेंसेक्स के शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अदाणी पोर्ट्स और एक्सिस बैंक प्रमुख बढ़त दर्ज करने वालों में शामिल रहे। इनमें BEL शुरुआती कारोबार में 0.77 फीसदी की तेजी के साथ सबसे आगे रहा। वहीं दूसरी ओर सन फार्मा, मारुति सुजुकी, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज दबाव में नजर आए।