'विपक्ष को सरकार पर भरोसा नहीं, पर दुश्मनों पर यकीन कायम...', आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने विपक्ष पर कसा तंज

संभल जिले के श्री कल्कि धाम में शिलादान पूजन समारोह के दौरान आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने विपक्ष पर तीखा प्रहार कर दिया।;

Update: 2025-07-31 12:16 GMT

मुरादाबाद। श्री कल्कि धाम में शिलादान पूजन समारोह में आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने विपक्ष पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष भारत सरकार और प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं करता, लेकिन दुश्मन देशों की बातों को सच मान लेता है। उन्होंने श्री कल्कि धाम को सनातन संस्कृति के नवजागरण का प्रतीक बताते हुए इसे भावी पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक स्थल बताया।

कल्कि धाम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा

धार्मिक माहौल में दिए गए इस बयान ने सियासी हलकों में चर्चा तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि श्री कल्कि धाम का निर्माण केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक चेतना को फिर से जागृत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। आचार्य ने आगे कहा, "जो भारत की जड़ों से कटे हैं, वही आज भारत की आस्था को चुनौती देने में लगे हैं। पर यह कल्कि धाम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।"

समारोह में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी रहे मौजूद

बता दें कि शिलादान समारोह में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे और उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक व आध्यात्मिक अवसर बताया।

Tags:    

Similar News