अमेरिका ने 75 देशों के लिए सभी वीजा प्रोसेसिंग पर लगाई रोक, रूस और ब्राजील सहित इन देशों का नाम शामिल, जानें वजह
नई दिल्ली। अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। स्टेट डिपार्टमेंट ने 75 देशों के लिए सभी वीजा प्रोसेसिंग पर रोक लगा दी है, ताकि ऐसे आवेदकों पर कार्रवाई की जा सके जिनके पब्लिक चार्ज बनने की संभावना है। ये फैसला "आवेदकों की कड़ी जांच" के हिस्से के तौर पर लिया गया है और ये 21 जनवरी से लागू होगा।
वीजा प्रोसेसिंग पर रोक लगाने की घोषणा की
दरअसल, स्टेट डिपार्टमेंट के एक मेमोरेंडम के आधार पर, अधिकारियों को मौजूदा कानून के अनुसार वीजा देने से मना करना होगा और साथ ही आवेदकों की स्क्रीनिंग और मूल्यांकन के तरीकों की समीक्षा और फिर से जांच करनी होगी। अमेरिका ने जिन 75 देश के नागरिकों के लिए वीजा प्रोसेसिंग पर रोक लगाने की घोषणा की है, उनमें रूस, ब्राजील जैसे प्रमुख देशों के नाम भी शामिल हैं।
रूस और ब्राजील भी शामिल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 75 देशों की लिस्ट में रूस और ब्राजील के अलावा, थाईलैंड, सोमालिया, ईरान, अफगानिस्तान, नाइजीरिया, इराक, मिस्त्र, यमन के नाम भी शामिल है, जिनके नागरिकों को अमेरिका का वीजा नहीं दिया जाएगा।