संसद में कुत्ता लेकर पहुंचीं कांग्रेस सांसद तो बीजेपी ने किया विरोध, जवाब में बोलीं रेणुका- काटने वाली और हैं पार्लियामेंट के अंदर, ये नहीं काटता...

Update: 2025-12-01 07:33 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन अपने पालतू कुत्ते को कार से संसद परिसर ले जाने के कारण विवादों में घिर गईं। दरअसल रेणुका चौधरी अपनी कार में एक छोटे पालतू कुत्ते को लेकर संसद भवन पहुंचीं। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने इस पर आपत्ति जताई और इसे अमर्यादित आचरण बताया। इस पूरे मामले पर बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की है।

बीजेपी ने की एक्शन की मांग

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा यह सदन देश की नीतियों पर चर्चा करने की जगह है। वहां पर अपने डॉग को लेकर आए और उस पर जिस तरह का बयान दे रहे हैं, देश को शर्मसार कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर कुठाराघात और संसद का अपमान बताया।

रेणुका चौधरी ने विरोध का दिया जवाब

रेणुका चौधरी ने विरोध होने का बाद सफाई देते हुए कहा कि "काटने वाली और हैं पार्लियामेंट के अंदर, ये नहीं काटता"। दरअसल संसद परिसर के अंदर पालतू जानवरों को लाने की अनुमति नहीं है।

Tags:    

Similar News