विराट कोहली को लेकर टेस्ट में संन्यास वापस लेने की उठी मांग, जानें क्या कहता है ICC का नियम
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जब फॉर्मेट-विशेष संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि बाद में दोनों दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर पूरे भारतीय क्रिकेट जगत को चौंका दिया। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इसी के साथ अब विराट के फैंस टेस्ट में कोहली से संन्यास वापस लेने की मांग उठा लगी, जिसके बाद एक सवाल जरूर खड़ा हुआ कि क्या कोई खिलाड़ी कितनी बार चाहे उतनी बार संन्यास वापसी कर सकता है। आइए जानते हैं क्या कहता है ICC का नियम।
एक क्रिकेटर जितनी बार चाहे उतनी बार संन्यास से वापस आ सकता है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी ICC) की ओर से इस पर कोई रोक नहीं है। यह पूरी तरह से खिलाड़ी, चयनकर्ताओं और संबंधित राष्ट्रीय बोर्ड (जैसे बीसीसीआई) की इच्छा पर निर्भर करता है।
मुख्य बिंदु:
कोई निश्चित नियम नहीं: आईसीसी के नियमों में ऐसी कोई सीमा निर्धारित नहीं है कि कोई खिलाड़ी कितनी बार संन्यास वापस ले सकता है।
बोर्ड की अनुमति: वापसी के लिए खिलाड़ी को अपने राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ताओं से अनुमति और मंजूरी लेनी होती है।
फिटनेस और फॉर्म: बोर्ड आमतौर पर खिलाड़ी की फिटनेस, मौजूदा फॉर्म और टीम की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वापसी की अनुमति देते हैं।
उदाहरण: क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई बार संन्यास लिया और फिर वापसी की। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इसके सबसे बड़ेउदाहरणों में से एक हैं, जिन्होंने कई बार संन्यास की घोषणा की और वापस आए। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर भी ऐसे खिलाड़ियों के उदाहरण हैं, जो संन्यास वापस ले चुके हैं।