देश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश की संभावना, 8 मई तक सावधानी बरतें

लोगों से सावधानी बरतने की अपील की;

By :  Aryan
Update: 2025-05-05 03:49 GMT

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 8 तक बारिश और ओलावृष्टि होने और सावधानी बरतने की अपील की है। आने वाले दिनों में बिजली गिरने के साथ आंधी और तूफान की भी संभावना जताई है। इससे तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।

उत्तराखंड में भारी बारिश के अनुमान 

मौसम विभाग ने आने वाले तीन से चार दिन उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश ‌के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। इसको देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर खराब मौसम के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा है। असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न दी जाए।

 बारिश और ओलावृष्टि का भी कहर

उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हुई, जबकि ओडिशा और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। पश्चिम बंगाल के गंगा के तट वाले इलाकों, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर आंधी-तूफान का असर रहा।

Tags:    

Similar News