ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान! ईरान को खामेनेई से आजादी दिलाने को अमेरिका तैयार...

ट्रंप ने ईरानी अधिकारियों को गोलीबारी न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो अमेरिका जवाबी कार्रवाई करेगा।;

Update: 2026-01-11 06:27 GMT

नई दिल्ली। ईरान में पिछले कुछ दिनों से जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों में अभी तक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। देश के कई राज्यों में लगातार लोग सड़कों पर उतरते जा रहे हैं। इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका, ईरान को सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व वाली सरकार से आजादी दिलाने में मदद करने के लिए तैयार है। दरअसल ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ईरान आजादी की ओर देख रहा है, शायद ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। इसके आगे उन्होंने कहा कि अमेरिका मदद के लिए तैयार है।

ईरान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला करने की योजना 

जानकारी के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन के द्वारा ईरान पर हमले की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों ने जानकारी दी कि ट्रंप हाल ही में ईरान के खिलाफ दी गई धमकियों का जवाब देने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं। विचाराधीन विकल्पों में से एक ईरान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर हवाई हमले करना है। हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल किसी प्लान पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है और कोई भी अमेरिकी हथियार या जवान फिलहाल इस मिशन के लिए तैनात नहीं किए गये हैं।

 ट्रंप ने पहले भी ईरान को दी थी धमकी

ट्रंप ने ईरान को प्रदर्शनकारियों की हत्याएं जारी न रखने की चेतावनी दी। उन्होंने ईरानी अधिकारियों को गोलीबारी न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो अमेरिका जवाबी कार्रवाई करेगा। बता दें कि उनकी यह टिप्पणी ईरान द्वारा देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों से निपटने के तरीके को लेकर वाशिंगटन में बढ़ती चिंता के बाद आई है।

गौरतलब  है कि ईरान में अधिकारियों ने देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर कार्रवाई तेज कर दी है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि प्रदर्शनकारियों की मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति को ईश्वर का शत्रु माना जाएगा, जिसके लिए मृत्युदंड भी दिया जा सकता है।

Tags:    

Similar News