नोएडा इंजीनियर मौत केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का बड़ा एक्शन! डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया यह बयान...
ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में लापरवाही के ऐसे 'ब्लैक स्पॉट' मौजूद हैं, जो हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं।
नोएडा। नोएडा में युवराज की मौत ने देश को झकझोर दिया है। इस मामले ने शासन और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। नोएडा के सेक्टर-150 में डूबने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस एक्शन में आ गए हैं। दरअसल युवराज की मौत के पीछे निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही गंभीर वजह बनी। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रवि बंसल और सचिन कर्णवाल बताए जा रहे हैं।
दोषी अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे बख्शे
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि नोएडा में हुई इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में एसआईटी की टीम जांच कर रही है। इस मामले में दोषी अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे।
पुलिस ने दो बिल्डरों किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए लोटस ग्रीन प्रोजेक्ट से जुड़े दो बिल्डरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि बंसल और सचिन कर्णवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों बिल्डरों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस बात पर भी गौर किया जा रहा है कि घटना के समय सुरक्षा गार्ड, चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग जैसी व्यवस्थाएं मौजूद थीं या नहीं। जांच के आधार पर आगे और भी गिरफ्तारियां संभव है। ग्राउंड की स्थिति यह है कि ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में लापरवाही के ऐसे 'ब्लैक स्पॉट' मौजूद हैं, जो हादसों को न्योता दे रहे हैं।