Ujjain: तराना में दो समुदायों के बीच झड़प, जुमे की नमाज के बाद बढ़ा तनाव, दुकानों में तोड़फोड़ आगजनी
ईशान मिर्जा, ईडली मिर्जा, सलमान मिर्जा, रिजवान मिर्जा और नावेद ने सप्पान मिर्जा के साथ मिलकर जमकर उत्पात मचाया था। ऐसा कहा जा रहा है कि इस उपद्रव और मारपीट के पीछे मिर्जा गैंग का हाथ था।
उज्जैन। उज्जैन के तराना में बीती रात विवाद हुआ था। इसी कड़ी में आज यानी शुक्रवार को दोपहर के बाद हिंसा, पथराव होने के बाद आगजनी में बदल गया। दरअसल शार्ट शर्किट से एक दुकान में लग गई थी। लेकिन आग लगने पर शहर में अफवाह उड़ गई कि अज्ञात लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी है। इसके बाद इस मामले ने नया रंग लिया। जानकारी के अनुसार, दिन की नमाज के बाद आरोप है कि कुछ स्थानों पर पथराव की घटना हुई है जिसका वीडियो भी सामने आया है।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
पुलिस प्रसासन मौके पर पहुचा है और जांच पड़ताल में जुट गया है। तराना इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। ड्रोन से उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही है और हालात को कंट्रोल करने के लिए 10 थानों की पुलिस बुलाई गई है, 6 इंस्पेक्टर हालात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
हिंदू नेता को पीटा गया
जानकारी के मुताबिक, कल यानी गुरुवार की रात को हिंदू नेता को पीटा गया था। ईशान मिर्जा, ईडली मिर्जा, सलमान मिर्जा, रिजवान मिर्जा और नावेद ने सप्पान मिर्जा के साथ मिलकर जमकर उत्पात मचाया था। ऐसा कहा जा रहा है कि इस उपद्रव और मारपीट के पीछे मिर्जा गैंग का हाथ था। इसके बाद हिंसक विवाद की शुरुआत दो पक्षों में विवाद के बाद हुई, जिसमें बजरंग दल के पदाधिकारी सोहिल ठाकुर पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में वीएचपी पदाधिकारी को गंभीर चोट आई और जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
गौरक्षा के नाम पर गाड़ियां पकड़नी बंद नहीं की तो अंजाम होगा बुरा
दरअसल VHP पदाधिकारी सोहिल ठाकुर RSS आफिस के पास मौजूद था, उसी समय मुस्लिम समाज के करीब 15 लड़के पहुंचे और सोहिल को धमकी देना शुरु कर दिया। मुस्लिम समाज वाले ने कहा कि उसने गौरक्षा के नाम पर गाड़ियां पकड़नी बंद नहीं की तो अंजाम बुरा होगा। इसी बात लेकर विवाद बढ़ गया, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने सोहिल ठाकुर पर रॉड से हमला बोल दिया।