युवती नहीं जान रही थी वह गर्भवती है, एपेंडिसाइटिस का दर्द समझ कर हॉस्पिटल पहुंची, जानें फिर बच्चा कैसे हो गया
मेगन इशरवुड ब्लैकबर्न, लैंकाशायर की निवासी हैं, जो कि एक बार मैनेजर हैं।;
नई दिल्ली। ब्रिटेन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है। दरअसल एक 26 साल के युवती के साथ ऐसी घटना घटित हुई कि विश्वास करना आसान नहीं है। इसे कुदरत की अनोखी लीला कह सकते हैं। मेगन इशरवुड नाम की युवती को पेट में तेज दर्द उठा और उसे उल्टियां होने लगी, तब युवती को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों को पहले लगा कि उसे एपेंडिसाइटिस का दर्द हो रहा है। लेकिन जांच के बाद माजरा ही कुछ और निकला, रिपोर्ट में सामने आया कि वह गर्भवती है। इतना ही नहीं युवती ने कुछ ही घंटों बाद बिना किसी लक्षण के एक स्वस्थ शिशु को जन्म दे दिया।
स्कैनर में लड़की के गर्भ में पल रहे बच्चे को देखकर डॉक्टर गए चौंक
सच कहते हैं कि इंसान के साथ कभी भी कोई घटना घट सकती है। ऐसा ही वाक्या ब्रिटेन की एक लड़की के साथ हो गया जब अचानक एक दिन उसके पेट में जोर से दर्द शुरू हो गया और उसे खून की उल्टी हुई। उसे पैरामेडिक्स की टीम तत्काल अस्पताल ले गई। डॉक्टरों को लगा कि लड़की का अपेंडिक्स फट गया है। लेकिन जब उसका स्कैन हुआ तो डॉक्टरों की टीम चौंक गई क्योंकि उसके गर्भ में बच्चा दिखाई दिया और कुछ ही देर बाद वो बच्चा पैदा भी हो गया।
चौंकाने वाले खुलासे
एक तरह से यह खुलासा चौंकाने वाला हो गया था क्योंकि मेगन ने कुछ दिन पहले ही प्रेग्नेंसी टेस्ट किया था जो कि नेगेटिव आया था। मेगन के अनुसार उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ क्योंकि पेट में किसी तरह का कोई लक्षण नहीं दिख रहा था। डॉक्टरों ने मेगन को बर्नले हॉस्पिटल के प्रसूति विभाग में भेजा लेकिन मेगन ने एम्बुलेंस में ही बेटे को जन्म दे दिया। जानकारी के मुताबिक बच्चे का नाम जैक्सन रखा गया है, उसका वजन सिर्फ 4.6 पाउंड मतलब लगभग 2 किलो था।
मेगन इशरवुड बार मैनेजर हैं
मेगन इशरवुड ब्लैकबर्न, लैंकाशायर की निवासी हैं, जो कि एक बार मैनेजर हैं। जब उनको अचानक पेट में तेज दर्द उठा तो परिजनों ने उन्हें तुरंत ब्लैकबर्न हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बता दें कि उनके शरीर के दाहिने भाग में दर्द था और वह खून की उल्टी कर रही थीं।