UP: आगामी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की रणनीति, कहा-37 सांसद विधानसभा चुनाव में जीत दिलाएंगे

इस बैठक को 2027 में सपा के प्रत्याशी चयन की कड़ी में पहली बैठक कहा जा रहा है। सपा ने सांसदों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किया है।

Update: 2026-01-20 13:30 GMT

लखनऊ। लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मतलब मंगलवार को सपा के सभी सांसदों की मीटिंग बुलाई। अखिलेश ने अपने सांसदों से आगामी चुनाव को लेकर सही रणनीति और संगठन की मजबूती पर चर्चा की। इस दौरान अखिलेश ने अपने सांसदों से कहा कि यह 37 सांसद ही 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत दिलाएंगे।

पूर्व विधायक विनय शंकर को लेकर दिया संकेत

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने और एसआईआर संबंधी कामों पर निगरानी के लिए पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के पुत्र पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को लेकर भविष्य की रणनीति का इशारा दे दिया है। बता दें कि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं।

सपा पार्टी के सांसद जिया उर रहमान- अखिलेश को सीएम बनाएंगे

समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि हमने अहम बैठक की है ताकि हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ें और अपनी सरकार बनाए। हमारी पार्टी मजबूत है और एक है। जनता के भरोसे और उनकी मदद से सभी सांसद मिलकर प्रयास करेंगे कि हम अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाए।

सपा ने तैयार किया सांसद का रिपोर्ट कार्ड

इस बैठक को 2027 में सपा के प्रत्याशी चयन की कड़ी में पहली बैठक कहा जा रहा है। सपा ने सांसदों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किया है। साथ ही इस बैठक में बजट सत्र की रणनीति को लेकर भी बातचीत हुई।

Tags:    

Similar News