UP : विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए करना होगा SIR पर काम, सपा मुखिया अखिलेश यादव का फैसला, भाजपा पर लगाया यह आरोप, जानें पूरा मामला
सपा अध्यक्ष ने साफ कहा है कि जो अपनी विधानसभा में जमीन पर उतरकर काम करेगा, इस बात को सुनिश्चित करेगा कि उनके समर्थकों के वोट न कट पाए।;
लखनऊ। यूपी में चल रहे मतदाता सूची की SIR प्रक्रिया के मद्देनजर समाजवादी पार्टी पूरी तरह सजग होकर काम कर रही है। इस कड़ी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसी भी कीमत पर अपने समर्थकों के वोटरों के नाम से कटने से रोकना है। यदि किसी तरह की गलती होती है, तो उसे आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलेगा। अखिलेश ने चुनाव आयोग के साथ बीजेपी पर भी हमला किया है।
अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना
भाजपा वोट काटने के लिए SIR करवा रही है। भाजपा का मकसद ही है, कि विपक्ष का वोट काटना है। हमारा वर्कर काम करता है, लेकिन भाजपा मशीन से काम करवाती है। उन्होंने कहा कि जब यूपी में चुनाव में वक्त है, तो इतनी जल्दी क्यों करवाई जा रही है।अखिलेश ने कहा कि साजिश करके भाजपा नाम कटवा रही है।
किसी की वजह से वोट कटेगा तो उसका टिकट भी होगा रद्द
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने SIR प्रक्रिया में पीडीए प्रहरी बनाने के साथ ही सभी पार्टी नेताओं को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वो गांवों में जाकर सभी को जागरुक करें और में SIR प्रक्रिया मदद करें। इस मामले में लापरवाही की कोई गुंजाईश नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी की वजह से वोट कटेगा तो उसका टिकट भी कट जाएगा।
सपा मुखिया अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव को लेकर सतर्क
दरअसल बिहार में महागठबंधन ने हार का सामना करने के बाद सबक ले लिया है। इसे लेकर सपा मुखिया पहले से ही सतर्क होकर काम कर रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने साफ कहा है कि जो अपनी विधानसभा में जमीन पर उतरकर काम करेगा, इस बात को सुनिश्चित करेगा कि उनके समर्थकों के वोट न कट पाए। उनकी दावेदारी उतनी ही मजबूत होगी। समाजवादी पार्टी लगातार प्रदेश में एसआईआर को लेकर जमीन पर काम करने में जुट गई है। अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं।