US Tariff On Pharma: ट्रंप ने भारतीय फर्मा कंपनियों को दी राहत! जेनेरिक दवाओं पर से हटाया टैरिफ, अमेरिका में 50 फीसदी दवाएं भेजता है भारत

इस मुद्दे पर अभी व्हाइट हाउस में भी सभी एकमत नहीं हैं;

By :  Aryan
Update: 2025-10-09 07:54 GMT

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेनेरिक दवा आयात पर टैरिफ लगाने की योजना को स्थगित कर दिया है। ट्रंप के इस फैसले से भारतीय फर्मा कंपनियों को राहत मिलेगी। बता दें कि भारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में जेनेरिक दवाओं के लगभग 50 प्रतिशत का कारोबार करती हैं। क्योंकि अमेरिका में इस्तेमाल होने वाली अधिकांश दवाओं का निर्यात भारत से ही होता है।

मेडिकल डेटा एनालिटिक्स कंपनी IQVIA ने दी जानकारी

मेडिकल डेटा एनालिटिक्स कंपनी IQVIA ने जानकारी दी है कि भारत दवाओं का एक बड़ा बाजार है। अमेरिका जैसे विकसित देश में भी भारत से करीब 50 फीसदी दवाएं आयात की जाती हैं। इसके अलावा 30 फीसदी की हिस्सेदारी होती है, बांकी दवाएं दूसरे देशों से आती हैं। जानकारी के अनुसार भारत को दुनिया का दवाखाना कहा जाता है।

ट्रंप प्रशासन ने अचानक बदला रुख

जानकारी के मुताबिक यह कदम वाणिज्य विभाग की ओर से चल रही दवाओं पर टैरिफ जांच के दायरे को सीमित करने वाली है। जेनेरिक और नॉन जेनेरिक दोनों तरह की तैयार दवाओं के साथ-साथ दवा निर्माण में लगने वाले कच्चे माल को भी अब जांच के दायरे में रखा जाएगा। हालांकि, अभी इस मुद्दे पर व्हाइट हाउस में भी सभी एकमत नहीं हैं। एक ग्रुप का कहना है कि बाहर की दवाओं पर भारी टैरिफ लगाया जाए ताकि दवाओं का निर्माण और बाजार वापस अमेरिका में आ जाए जबकि दूसरे ग्रुप का कहना है कि जेनेरिक दवाओं पर टैरिफ लगाने की वजह से अमेरिका में दवाओं की कीमतें बढ़ेंगी और मार्केट में शॉर्टेज हो जाएगी। फिलहाल ट्रंप प्रशासन ने अचानक से रुख बदल लिया है।


Tags:    

Similar News