सर्दी आ गई है, मैं रूम में अकेले रहता हूं आ जाया करो...रंगीन मिजाज के अफसर के इस डायलॉग से महिला कर्मचारी भयभीत! जानें पूरा मामला

ऑफिस की महिला कर्मचारी अफसर की इस आदत से असहज हो गई हैं। लेकिन, बॉस होने की वजह से उनसे कुछ बोल नहीं पाती है।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-05 16:00 GMT

बरेली। यूपी के बरेली से एक खबर सामने आई है। दरअसल यह मामला कृषि विभाग के एक अधिकारी से जुड़ा हुआ है। अधिकारी किसी भी काम के लिए लोगों से ऊपरी कमाई करते हैं। इतना ही नहीं वह विभाग के काम पर ध्यान न देकर अपने कार्यालय की महिला कर्मचारियों को अपने रूम में बेवजह बुलाते हैं।

महिला कर्मचारियों को अकेले बुलाकर देते हैं ज्ञान

जानकारी के अनुसार, अधिकारी महिला कर्मचारियों को कहते हैं कि वह रूम में अकेले ही रहते हैं। सर्दी आ गई है, वह संत इंसान है। ऑफिस टाइम के बाद काम समझने के सिलसिले में रात में उनके रूम पर आ जाया करें। ऑफिस की महिला कर्मचारी उनके इस आदत से असहज हो गई हैं। लेकिन, बॉस होने की वजह से उनसे कुछ बोल नहीं पाती है। लेकिन इस तरह के मामले से कृषि विभाग के ऑफिस में अचानक कोई हादसा हो सकता है।

रंगीले मिजाज के हैं बॉस

कृषि विभाग में घपला और घोटाला करना एक तरफ है। कर्मचारियों के साथ मारपीट और किसानों के मिनी किट की खुले बाजार में अधिक रेट पर कालाबाजारी करना भी इनकी आदतों में शामिल हैं। इन सबसे अलग बॉस के रंगीले मिजाज की चर्चा होने लगी है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने जबसे कृषि विभाग का अतिरिक्त चार्ज लिया है, उस समय से ही वह ऑफिस आते के साथ अपने स्टॉफ से दो ही बातें करते हैं। पहली ये कि प्राकृतिक खेती में फर्जी तरीके से चयनित किसानों के खाते में सब्सिडी भेजने का टेंडर एवं अन्य कृषि योजनाओं में उनको ऊपरी कमाई कितनी मिलेगी। दूसरी बात रात में कौन सी महिला कर्मचारी रात में उनके रूम पर आ सकती है। बता दें कि इस सम्बन्ध में सभी महिला कर्मचारियों से ऐसी बाते कह चुके हैं।

महिला कर्मचारियों में छाया खौफ

जानकारी के मुताबिक, बॉस सबको टेस्ट करने में लगे हैं कि वह जिस भी महिला कर्मचारी को ऑफिस टाइम के बाद रात में बुलाएं तो वह आराम से उनकी बातों को मानती रहे। इतना ही नहीं उनका मकसद है कि यदि वह विभागीय कार्य के अलावा भी किसी महिला कर्मचारी से कोई फरमाइश करें तो वह बिना किसी परेशानी के उसे पूरा कर दें। जिससे सर्दियों में अकेले रहकर भी परिवार का मजा ले सकें। उनकी इस मंशा को ऑफिस की महिला कर्मचारी भांप चुकी हैं। इसलिए, वह उनसे कतराने लगी हैं। सूत्रों की मानें तो एक महिला कर्मचारी ने तो यहां तक कह दिया है कि अभी तो वह बॉस होने का लिहाज कर रही है, लेकिन, पानी सिर से ऊपर निकला तो वह सेंडिल निकालकर मुंह पर मारेगी।


Tags:    

Similar News