नई दिल्ली। आज से महिला प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला पिछले साल के विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला गया है। वहीं आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस ने 154 रनों की पारी खेली थी। जिसके जवाब में स्मृति मंधाना की RCB ने 3 विकेट से हराया।
लॉरेन बेल ने डेब्यू मैच में किया कमाल का प्रदर्शन
इस मुकाबले में RCB और इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने अपनी डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी को पूरी तरह से रोक दिया। लॉरेन बेल के आगे मुंबई की बल्लेबाज एक-एक रन बनाने के लिए जूझती हुईं नजर आईं, जिसके चलते वह मुंबई इंडियंस पर दबाव बनाने में कामयाब रहीं।