आपने भी मसाला डाला...मानहानि मामले में कंगना रनौत को सुप्रीम कोर्ट से झटका, ShaheenBagh की दादी का मामला
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कंगना रनौत को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, एक मानहानि के मामले ने कोर्ट ने सुनवाई से साफ इनकार कर दिया है। वहीं कोर्ट के मना करने के बाद कंगना ने याचिका वापस ले ली है। किसान प्रदर्शनकारी मोहिंदर कौर के मानहानि मामले में बीजेपी सांसद से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये कोई साधारण रिट्वीट नहीं है।
आपने अपनी तरफ से भी उसमें मसाला डाला
बता दें कि कंगना ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने बठिंडा की कोर्ट से जारी समन को रद्द करने से मना कर दिया था। दरअसल, यह मामला कंगना के एक रीट्विट से जुड़ा है। उस ट्वीट में कथित तौर पर मोहिंदर कौर को शाहीन बाग की कार्यकर्ता बिलकिस दादी के रूप में गलत पहचान दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह साधारण रीट्वीट का मामला नहीं। आपने अपनी तरफ से भी उसमें मसाला डाला है।
ये कोई साधारण रिट्वीट नहीं है
वहीं जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच के पास मामला रखा गया। बेंच ने कहा कि अपनी टिप्पणियों के बारे में आपका क्या कहना है, आपने भी मसाला डाला है। ये कोई साधारण रिट्वीट नहीं है। इसकी व्याख्या को रद्द करने की याचिका में नहीं माना जा सकता, आपका स्पष्टीकरण निचली अदालत के लिए है।
कंगना के वकील ने दी यह दलील
हाालंकि कंगना के वकील ने कोर्ट में कहा कि याचिकाकर्ता ने मोहिंदर कौर के बारे में कुछ नहीं कहा है, उन्होंने सिर्फ शाहीन बाग प्रदर्शनकारी के बारे में लिखा था। साथ ही वकील ने कहा यह मामला रिट्वीट से जुड़ा है। ऑरिजनल ट्वीट को कई लोगों ने रिट्वीट किया। कंगना ने बिलकिस बानो या शाहीन बाग दादी के बारे में लिखा न कि प्रतिवादी के बारे में।
कंगना रनौत ने ये बोला था
दरअसल, कंगना रनौत ने एक रिट्वीट करते हुए लिखा था कि बुजुर्ग मोहिंदर कौर को 2021 के किसान प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पैसे दिए गए थे। कंगना ने जो ट्वीट रिट्वीट किया उसमें लिखा था उसमें लिखा था कि हा हा हा यह वही दादी है, जिन्हें टाइम पत्रिका में सबसे पावरफुल भारतीय बताया गया था और यह 100 रुपये के लिए आ गईं। पाकिस्तानी पत्रकारों ने शर्मनाक तरीके से इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है। हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने लोगों की आवाज उठाने की जरूरत है।